Quiz 1 : रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण

विज्ञान कक्षा 10

इस क्विज में 10 प्रश्न हैं , दिए गए चार विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुने और क्विज के अंत में दिए गए बटन Check Answers पर क्लिक करे

Question No.1
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ऊष्मा -
(A) निकलती है
(B) अवशोषित होती है
(C) विलेय होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
A B C D
Explaination 3: span element with class="example" inside another p element.

Question No.2
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है:
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
A B C D
Explaination 3: span element with class="example" inside another p element.

Question No.3
लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
(A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) आयरन लवण एवं जल बनता है।
A B C D
Explaination 3: span element with class="example" inside another p element.

Question No.4
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम ऊष्माक्षेपी हैं?
(i) बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया
(ii) एक अम्ल का तनुकरण
(iii) जल का वाष्पीकरण
(iv) कपूर (क्रिस्टलों) का ऊर्ध्वपातन
(A) (i) तथा (ii)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iv)
(D) (iii) तथा (iv)
A B C D

Question No.5
25 mL जलयुक्त A, B तथा C के रूप में चिहिनत तीन बीकर लिए गए। A, B तथा C बीकरों में कुछ मात्रा में क्रमश: NaOH, निर्जल CuSO4 , तथा NaCl मिलाया गया। यह प्रेक्षित किया गया कि बीकर A तथा B के विलयनों के ताप में वृद्धि हुई जबकि बीकर C के विलयन के ताप में कमी हुई। निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है (है)?
(i) बीकर A तथा B, में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(ii) बीकर A तथा B, में ऊष्माशोषी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(iii) बीकर C में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(iv) बीकर C में ऊष्माशोषी प्रक्रम संपन्न हुआ।
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i) तथा (iv)
(D) (ii) तथा (iii)
A B C D

Question No.6
अम्लीय परमैंगनेट विलयन युक्त एक बीकर में फेरस सल्फेट का तनु विलयन धीरे-धीरे मिलाया गया। हल्के जामुनी रंग का विलयन क्षीण होता है तथा अंततः रंग विलुप्त हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या उपरोक्त प्रेक्षण के लिए सही है?
(A) KMnO4, एक ऑक्सीकारक है यह FeSO4, को ऑक्सीकृत करता है।
(B) FeSO4 , एक ऑक्सीकारक है तथा KMnO4 को ऑक्सीकृत करता है।
(C) तनुता के कारण रंग विलुप्त हो जाता है, कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(D) KMnO4, एक अस्थायी यौगिक है तथा FeSO4. की उपस्थिति में एक रंगहीन यौगिक में अपघटित हो जाता है।
A B C D

Question No.7
निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है/अभिक्रियाएँ हैं?
(A) (i) तथा (iv)
(B) केवल (ii)
(C) (i) तथा (ii)
(D) (iii) तथा (iv)
A B C D

Question No.8
8. सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर क्लोराइड के उद्भासन पर वह स्लेटी क्यों हो जाता है?
(i) सिल्वर क्लोराइड के अपघटन पर सिल्वर बनने से
(ii) सिल्वर क्लोराइड के ऊर्ध्वपातन से
(iii) सिल्वर क्लोराइड के क्लोरीन गैस में विघटन से
(iv) सिल्वर क्लोराइड के ऑक्सीकरण से
(A) केवल (i)
(B) (i) तथा (iii)
(C) (ii) तथा (iii)
(D) केवल (iv)
A B C D

Question No.9
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
(i) यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
(ii) यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
(iii) परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी।
(iv) परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी।
(A) (i) तथा (ii)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iv)
(D) (iii) तथा (iv)
A B C D

Question No.10
जलीय पोटैशियम आयोडाइड तथा जलीय लेड नाइट्रेट के मध्य द्विविस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप बनता है। इस प्रक्रिया को करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो तो निम्नलिखित में से किसे लेड नाइट्रेट के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है?
(A) लेड सल्फेट (अविलेय)
(B) लेड ऐसीटेट
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(D) पोटेशियम सल्फेट
A B C D