Quiz 2 : रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण

विज्ञान कक्षा 10

इस क्विज में 10 प्रश्न हैं , दिए गए चार विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुने और क्विज के अंत में दिए गए बटन Check Answers पर क्लिक करे

Question No.1
तेल के नमूने को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी
गैस प्रयुक्त की जाती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड अथवा ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन अथवा ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड अथवा हीलियम
(D) हीलियम अथवा नाइट्रोजन
A B C D

Question No.2
प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस बनाने के लिए निम्नलिखित अभिक्रिया प्रयुक्त की जाती है
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अभिक्रिया के संदर्भ में सही है?
(A) यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माशोषी प्रकृति की है
(B) यह एक संयोजन अभिक्रिया है
(C) यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्मा के निकलने के साथ संपन्न होती है
(D) यह एक प्रकाश रासायनिक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माक्षेपी प्रकृति की है।
A B C D

Question No.3
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं?
(A) एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन गैस का भंडारण
(B) वायु का द्रवीकरण
(C) चीनी की प्याली में खुले में पेट्रोल रखना
(D) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार को गरम करना
A B C D

Question No.4
निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया ताप पर क्रियाकारकों एवं क्रियाफलों की अवस्थाओं को सही संकेत चिह्नों द्वारा प्रदर्शित किया गया है?
A B C D

Question No.5
निम्नलिखित में से कौन-सी संयोजन अभिक्रियाएँ हैं?
(A) (i) तथा (iii)
(B) (iii) तथा (iv)
(C) (ii) तथा (iv)
(D) (ii) तथा (iii)
A B C D

Question No.6
जिंक सल्फेट का रासायनिक सूत्र है:- ....
(A) ZņSO3
(B) ZnSO4
(C) Zn2SO4
(D) ZnSO2
A B C D

Question No.7
Na2SO4+ BaCl2 BaSO4+ 2NaCl
.ऊपर दी गई अभिक्रिया किंस प्रकार की है.
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
A B C D

Question No.8
विकृतगंधिता को रोकने के लिए चिप्स पैक में . कौन-सी गैस भरी जाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
A B C D

Question No.9
FeCl3 का FeCl2 में परिवर्तन कहलाता है?
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) अपघटन
(D) संयुग्मन
A B C D

Question No.10
एक पदार्थ दो छोटे सरल अणुओं में टूटता है तो अभिक्रिया होगी
(A) अपघटनीय
(B) विस्थापन
(C) ऑक्सीकरण
(D) संयुग्मन
A B C D